दर्शकों से खफा हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा- दर्शक अपनी पसंद को बदलना नहीं चाहते

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी दर्शकों से काफी खफा हैं, उनका कहना है कि मसाला फिल्म देखने वाले दर्शकों से उन्हें किसी भी तरह की कोई उम्मीद नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि दर्शक अपनी फिल्म देखने की पसंद को इम्प्रूव नहीं करना चाहते हैं। वल्गर देखने के आदि दर्शकों को उनकी फिल्में नहीं पसंद आ रही हैं।

इसी क्रम में नवाजुद्दीन ने कहा कि मैंने सोचा था कि मैं अपने टाइप की फिल्में करूंगा, लेकिन जब उन फिल्मों का हाल देखा, तो यह समझा कि जो बाजार में चलता है, केवल वही करना चाहिए। इतना ज्यादा गहराई में जाने की कोई जरूरत नहीं है। लोगों को एक ही तरह के रोमांस को देखने की आदत है, उन्हें फोटोग्राफ जैसी फिल्म देखने की आदत नहीं है।

आगे उन्होंने कहा कि मुझे दर्शकों से बहुत सारी शिकायत है, दर्शक कभी नहीं सुधर सकते। मैं दर्शकों से किसी भी तरह की कोई उम्मीद नहीं रखता हूं, दर्शकों के लिए उनकी तरह की फिल्म होनी चाहिए। जिसमें 4 से 5 गाने हो, कितना भी वल्गर ह्यूमर हो, एक इमोशनल सीन हो, जिसमें दर्शकों को रोना आ जाए।

आज टिक-टॉक के जमाने में लोगों को बैठकर फिल्म देखने की फुरसत नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि जनता कभी भी नहीं सुधर सकती है, इस मामले में बॉलीवुड बहुत समझदार है, दर्शकों को वो वही फिल्में देता है, जो उन्हें चाहिए। फिलहाल नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ के प्रमोशन में जुटे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1