मुल्तानी मिट्टी लगाने से क्या है फायदा

मुल्‍तानी मिट्टी गर्मी के मौसम में चेहरे पर लगाने के लिए बहुत अच्छी चीज है। यह Skin पर बहुत अधिक फायदा करती है। हालांकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें इसे सही तरह से इस्‍तेमाल करना नहीं आता। इसी वजह से वह लोग इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं। खासतौर पर चेहरे पर Glow लाने के लिए Multani Mitti का इस्‍तेमाल किया जाता है। इसे पुरुष और महिलाएं दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हर तरह की Skin के लिए बहुत फायदेमंद है।

गर्मी के दिनों में Multani Mitti का फेस पैक लगाना बहुत फायदेमंद होता है। इस फेस पैक को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से Skin साफ होती है, चेहरे का ग्लो बना रहता है और टैनिंग भी दूर होती है। इस फैस पैक में Multani Mitti का इस्तेमाल किया जाता है, जो Skin को लाइट और ब्राइट करने का काम करती है ।साथ ही यह स्‍किन से ऑयल को दूर कर उसे फ्रेश बनाती है। आइए जानते हैं कि इस फैस पैक में Multani Mitti के अलावा आपको और क्या मिक्स करना है ताकि आपकी Skin को पूरा फायदा मिल सके।

सामग्री
मुल्‍तानी मिट्टी- 2 चम्‍मच
एलोवेरा जेल- 1 चम्‍मच
नींबू- 1/2 कटा नींबू
गुलाब जल- जरूरत के अनुसार
हल्‍दी- चुटकीभर
विधि
एक बाउल में Multani Mitti, एलोवेरा जेल, नींबू, गुलाब जल और हल्दी को मिक्स करें।
इस पेस्‍ट को न ही ज्‍यादा पतला और न ही मोटा रखना है।
जब सभी चीजें आपस में मिल जाएं तब इसे चेहरे पर हाथ या ब्रश की मदद से अच्छे से लगाएं।
इस फेस पैक को अपने चेहरे, गर्दन और कानों पर लगाएं।
इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें और बाद में साफ पानी से धो लें।

फेस पैक को लगाने का फायदा
अगर Skin सर्न बर्न की वजह से काली पड़ चुकी है या फिर ऑयली होने की वजह से उस प पिंपल्‍स निकलते हैं, तो आप Multani Mitti का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फेस पैक पोर्स को गहराई से साफ करता है जिससे Skin से ऑयल हट जाता है। वहीं इसमें मौजूद नींबू स्‍किन को ग्लोइंग बनाता है। वहीं हल्‍दी से चेहरे से एक्‍ने और पिंपल्‍स की समस्‍या को दूर करती है। इसमें पाया जाने वाला एंटीसेप्‍टिक गुण स्किन से कीटाणुओं का सफाया करता है।

इस फैस पैक को बनाने के लिए घर पर ही मुल्‍तानी मिट्टी को पीसकर तैयार करें क्‍योंकि बाजार की Multani Mitti लेने से इसमें कुछ ऐसे कैमिकल्‍स मिले होते हैं जो आपकी Skin को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप चाहें तो इस फेस पैक को आइस क्‍यूब में बनाकर रोज चेहरे पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1