Corona के जंग में सरकार व डाक्टरों का सहयोग करें सभी लोग- मौलाना सैफ

Coronavirus का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। अब तक ताजा आंकड़ों में देश भर में 2800 से ज्यादा Corona संक्रमण के मामले सामने आ चुके है। जबकि 75 लोगों की मौत हो चुकी है। महामारी को रोकने के लिए देश को Lockdown कर दिया गया है। इसके साथ ही संक्रमित और संदिग्ध मरीजों का पता चलते ही तत्काल उन्हें आइसोलेट कर उपचार भी किया जा रहा है। लेकिन पिछले 3-4 दिन में देश भर में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, समुदाय विशेष के लोगों ने डाक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर हमला किया। यूपी के गाजियाबाद और दिल्ली में में भर्ती तब्लीगी जमात के लोगों की हरकतों ने तो गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

समाज के इस रवैए पर लखनऊ के तमाम मुस्लिम धर्मगुरूओं और मौलानाओं ने अफसोस जाहिर किया है। धर्मगुरू लगातार लोगों से बीमारी न छुपाने और इलाज कराने की अपील कर रहे हैं। शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने बयान जारी करते हुए कहा, Coronavirus को देश और दुनिया से मिटाने के लिए सरकार और डाक्टर का साथ देने की जरूरत है। इसलिए सभी लोगों से अपील है कि इनके फैसलों का समर्थन करें। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। सभी लोग अपने घरों के अंदर रहें ताकि Corona को हराया जा सके। इस महामारी से कोई भी संक्रमित हो सकता है। कोई ये ना समझे कि इस बीमारी से वह सुरक्षित रहेंगे।

हम घर में ही नमाज पढ़ें। अगर किसी को लगता है कि वह ऐस किसी व्यक्ति के संपर्क में आ गया है जो बीमारी से पीड़ित है, तो तुरंत वह डाक्टर के पास जाए। साथ ही इस संकट के घड़ी में लोग अपने महोल्ले में रोज कमाने और खाने वालो लोगों की मदद करें। इसके पहले मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना कल्बे जव्वाद सहित कई अन्य धर्मगुरू भी लोगों से जांच और इलाज कराने की अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1