महिमा चौधरी ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, कहा- काम नहीं मिला तो फंक्शंस में काटे रिबन

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी आज अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं। महिमा चौधरी ने अपने करियर की शुरूआत शाहरुख खान की फिल्म परदेस से की थी। महिमा आख़िरी बार 2016 की बंगाली फ़िल्म डार्क चॉकलेट में नज़र आयी थीं, जो शीना बोरा मर्डर केस पर आधारित थी। काम ना मिलने की वजह से महिमा के आर्थिक हालात काफ़ी बिगड़ गए थे, जिसका ज़िक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में भी किया था।

जानकारी के मुताबिक फिल्म न मिलने की वजह से महिमा को इंडस्ट्री से दूरी बनानी पड़ी। महिमा ने यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि गुज़ारा करने के लिए उन्हें फंक्शन में रिबन तक काटने पड़े। महिमा ने कहा था, “तब में सिंगल मदर थी और मुझे पैसे कमाने थे। बच्चे के साथ फिल्मों में काम करना मुश्किल होता है, लेकिन इसमें आपको बहुत वक्त देना पड़ता है। तब मैंने कुछ टीवी शो में बतौर जज काम किया, कई फंक्शन में पहुंची और रिबन काटने का काम किया, क्योंकि यह मेरे लिए सुविधाजनक था। इसके जरिए मुझे जल्द और अच्छे पैसे मिलने लगे।”

इसी इंटरव्यू में महिमा आगे कहती हैं, ”अब जबकि मैं पलटकर देखती हूं तो लगता है कि उन कामों ने मुझे बतौर एक्ट्रेस बर्बाद कर दिया।” 2006 के बाद महिमा की ऑनस्क्रीन प्रेजेंस बेहद कम हो गयी। 1997 में परदेस से बेहद कामयाब डेब्यू के बाद महिमा ‘दाग- द फायर’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘धड़कन’, ‘दीवाने’, ‘ओम जय जगदीश’ और ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी फिल्मों में नज़र आयीं थीं।

जानकारी के मुताबिक महिमा का असली नाम रितु चौधरी है, लेकिन फिल्म में आने के बाद उन्होंने अपने नाम बदल दिए। फ़िल्मों में आने से पहले महिमा ने टीवी कमर्शियल्स में भी काम किया था। आमिर ख़ान और ऐश्वर्या राय के साथ एक कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन से उन्हें सुर्खियां मिलीं। महिमा चौधरी बतौर वीजे भी वर्क कर चुकी हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1