महाराष्ट्र सरकार में दरार, आज सीएम ठाकरे के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक

जोड़-तोड़ के साथ बनी महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की गठबंधन सरकार के बंधन कमजोर होते नजर आ रहे है।शिव सेना,कांग्रेस और एनसीपी में से एक दल कांग्रेस की नाराजगी जगजाहिर हो गई है। बता दें कांग्रेस का आरोप है कि गठबंधन की महाराष्ट्र सरकार में उसके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इसे लेकर उद्धव ठाकरे राज्य के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ आज बैठक करेंगे। सूत्रों की माने तो आज की बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट और अशोक चव्हाण हिस्सा लेंगे। दरअसल बीते दिनों एक समाचार पत्र में दिए इंटरव्यू में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण ने आरोप लगाया था कि ठाकरे सरकार में बतौर पार्टनर उन्हें जायज हक नहीं मिल रहा है। उनका कहना था कि तीनों पार्टियों को बराबरी का महत्व मिलना चाहिए, क्योंकि तीनों पार्टियों के साथ आने से ही सरकार बनी है। कांग्रेस की ओर से ये भी आरोप लगाया गया है कि विकास कार्यों के लिए बांटे जाने वाले फंड में भी तीनों पार्टियों के बीच असमानता है।

आपको बता दें इससे पहले कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख और ठाकरे सरकार में मंत्री बालासाहब थोराट ने भी आरोप लगाया था कि सरकार में उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है. उनसे पहले पिछले महीने राहुल गांधी ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस भले ही महाराष्ट्र की सरकार को समर्थन दे रही हो, लेकिन वो फैसले लेने की स्थिति में नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1