उद्वव ठाकरे सरकार में शामिल होंगे अजीत पवार ?

उद्वव ठाकरे ने जैसे ही मुख्यमंत्री पद की शपत ली उसके बाद से वो बैठक पर बैठक कर रहें और महाराष्ट्र के विकास पर बात करते रहे । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में महा विकास अघाड़ी ने शनिवार को 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया । शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के महागठबंधन को विश्वास मत के लिए न्यूनतम 145 वोट की जरूरत थी और उन्हें कुल 169 मत मिले. अब सबका ध्यान प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पद पर है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सूत्रों का दावा है कि अजित पवार उद्धव ठाकरे सरकार में शामिल हो सकते हैं लेकिन उप-मुख्यमंत्री वो बनेगें या नही अभी ये तय नही है ।एनसीपी सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्रियों की लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है । शिवसेना के मुख्यमंत्री समेत कुल 16 मंत्री शामिल होंगे । इसके अलावा एनसीपी के 15 और कांग्रेस के 12 मंत्री सरकार में शामिल किए जा सकते हैं । बता दें, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार ने अपना काम तो शुरू कर दिया है लेकिन मंत्री पद का बंटवारा अभी होना बाकी है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1