देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए जल्द शुरू होगी स्लीपर बस की सेवा

लखनऊ से Dehradun के बीच जल्द स्लीपर बस शुरू की जाएगी। इससे उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जिन्हें ट्रेन में कंन्फर्म सीटें नहीं मिल पाती। 30 सीटर यह BUS आलमबाग टर्मिनल से चलेगी। Dehradun जाने वालों के लिए दून एक्सप्रेस व जनता एक्सप्रेस प्रमुख सहारा है। लेकिन आए दिन ये ट्रेनें कैंसिल रहती हैं।


ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम की ओर से यह तोहफा दिया जा रहा है। यात्रियों की मांग पर Lucknow-Dehradun के बीच पहली बार स्लीपर BUS चलाने की तैयारी शुरू की गई है। निगम प्रशासन की ओर से एक जोड़ी BUS आलमबाग BUS डिपो को दी है। यह आलमबाग से रोजाना रात को चलेगी।

https://www.youtube.com/watch?v=jjiLbfpf2aI&t=609s

ARM डीके गर्ग ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से निर्देश मिल गए हैं। स्लीपर BUS की समयसारणी और किराया जल्द ही तय कर लिया जाएगा। इस BUS में सीटों की एडवांस बुकिंग ऑनलाइन व तत्काल की जा सकेगी। अभी तक Dehradun को साधारण व वोल्वो बसें ही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1