सट्टेबाज संजीव चावला के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ, 2000 के मैच फिक्सिंग में था शामिल

सट्टेबाज संजीव चावला के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। गुरूवार को लंदन की अदालत ने संजीव चावला के प्रत्यर्पण पर फैसला सुनाया। लदंन के वेस्टमिनिस्टर कोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने संजीव चावला के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। सुनवाई के दौरान वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि हम अपील करने की अनुमति से इनकार करेंगे और हाई कोर्ट के पिछले फैसले को भी खोलने की अनुमति नहीं देंगे। सुनवाई के दौरान संजीव चावला कोर्ट में ही मौजूद था। गृह सचिव के हस्ताक्षर के बाद उसे 28 दिन के अंदर प्रत्यर्पित किया जाएगा। आपको बता दें संजीव चावला साल 2000 के मैच फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल था, और उसे साल 2016 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सट्टेबाज संजीव चावला के प्रत्यर्पण के लिए दिल्ली पुलिस पहले ही लंदन रवाना हो चुकी थी। लंदन गई दिल्ली पुलिस की टीम में डीसीपी रैंक का एक अधिकारी और इंस्पेक्टर-रैंक का एक अधिकारी शामिल हैं, जो मामले में जांच अधिकारी भी हैं। सूत्रों की माने तो 20 जनवरी को दिल्ली पुलिस की टीम सट्टेबाज संजीव चावला को वापस लेकर आएगी।  

सन 2000 के मैच फिक्सिंग स्कैंडल में साउथ अफ्रीका के पूर्व कैप्टन हैंसी क्रोनिए का नाम भी सामने आया था। हालांकी एक प्लेन हादसे में हैंसी क्रोनिए की मौत हो गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1