‘चलो घर छोड़ आऊं…’- सोनू सूद

महाराष्ट्र में अटके प्रवासी मजदूरों के लिए Sonu Sood एक मसीहा की तरह सामने आये हैं। Lockdown में बेरोज़गार और बेघर हुए मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का ज़िम्मा उठा रहे Sonu Sood को उनके इस इनिशिएटिव के लिए ख़ूब तारीफ़ें मिल रही हैं। सोशल मीडिया के ज़रिए तमाम परेशान लोग उनसे घर पहुंचाने की गुज़ारिश कर रहे हैं। Sonu ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर और व्हाट्स एप नंबर जारी किया है, जिस पर उन्हें ज़बर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।


Sonu ने ट्विटर पर इस नंबर की जानकारी दी है। Sonu ने विज्ञापन के अंदाज़ में सूचना जारी की है- नमस्कार, मैं आपका दोस्त Sonu Sood बोल रहा हूं। मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों, अगर आप मुंबई में हैं और आप अपने घर जाना चाहते हैं, तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें- 18001213711 या अपना नाम और पता व्हाट्स एप करें। नंबर है- 9321472118… साथ ही बताएं कि आप कितने लोग हैं। अभी कहां पर हैं और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम, जो भी मदद कर पाएंगे, ज़रूर करेंगे। हमारी टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेगी। इस विज्ञापन को शेयर करने के साथ Sonu ने लिखा है- चलो घर छोड़ आऊं।


Sonu को व्हाट्स एप नंबर पर काफ़ी संदेश आ रहे हैं। उन्होंने व्हाट्स एप का स्क्रीन शॉट लगाकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि आपके संदेश हमें रफ़्तार से मिल रहे हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं। हर किसी को मदद पहुंचे। लेकिन अगर इसमें हम कुछ मैसेज मिस कर दें तो मुझे उसके लिए क्षमा कीजिएगा।


Sonu Sood मुंबई और उसके आसपास के कई इलाक़ों से प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों को बसों के ज़रिए उनके गृहनगर, कस्बों या गावों तक पहुंचा रहे हैं। Sonu ने कुछ विद्यार्थियों को भी Lockdown के दौरान घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की थी, जिसके लिए सोशल मीडिया में उनकी ख़ूब सराहना हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1