परिवार संग पर्चा भरने पहुँचे केजरीवाल, BJP-कांग्रेस पर किया तंज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पर्चा भरने पहुंचे। कुछ टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह जामनगर हाउस आए, तो कुछ निर्दलीय उम्मीदवार उनका विरोध करने लगे। और, इसी दौरान उन्होंने CM को अंदर जाने से रोका। जानकारी के मुताबिक, जामनगर हाउस के बाहर हाथापाई भी हुई।

बहरहाल, CM केजरीवाल को सोमवार को ही पर्चा भरना था, लेकिन वह रोड शो में फंस गए और नामांकन भरने का वक्त निकल गया। आज नामांकन के आखिरी दिन वह अपना नामांकन दायर करने जामनगर हाउस पहुंचे। इस मौके पर उनके माता-पिता, पत्नी और बेटी भी साथ हैं। जामनगर हाउस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरा मकसद है-भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना। केजरीवाल ने आज नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले यह बात कही। वह निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में समय से नहीं पहुंचने के कारण कल पर्चा नहीं भर सके थे।

उन्होंने कहा, “एक तरफ-BJP जेडीयू, एलजेपी, जेजेपी, कांग्रेस , RJD .. दूसरी तरफ-स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरा मकसद है-भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना, उनका सबका मकसद है-मुझे हराना।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1