पाकिस्तान से दोस्ती निभा रहा है चीन, सुरक्षा परिषद में फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, आज होगी बैठक

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) (यूएनएससी)(UNSC) में आज कश्मीर मुद्दे पर चर्चा होगी, गौरतलब है कि ये बंद कमरे में होगी, और उससे भी ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि ये चर्चा पाकिस्तान के दोस्त चीन की मांग के मद्देनजर की जा रही है। पी-5 (P-5) देशों में से एक चीन ने मांग की थी कश्मीर पर बंद कमरे पर चर्चा बुलाई जाए।

हालांकि फ्रांस जैसे ताकतवर देशों का इस मुद्दे पर रुख साफ है उसका मानना है कि ये मुद्दा द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाया जाना चाहिए। इससे पहले भी सभी पी-5 देशों ने स्पष्ट किया है कि यह भारत और पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा है। माना जा रहा है कि यह मीटिंग बिना किसी परिणाम के ही रहने वाली है क्योंकि ज्यादतर देश कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच का आंतरिक मुद्दा मानते हैं।

बता दे कि चीन ने ‘एनी अदर बिजनेस’ के तहत ये मांग रखी थी। पाकिस्तान ने चीन से मांग की थी इस मुद्दे पर चर्चा की जाए। मिली जानकारी के अनुसार 15 सदस्यीय एक टीम न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात 9: 30 बजे बैठक शुरु करेगी। मीटिंग में कश्मीर में लागू पाबंदियों के साथ-साथ राजनेताओं की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1