कश्मीर पुलिस ने किया बड़े आतंकी हमले को नाकाम, जैश का आतंकवादी गिरफ्त में

कश्मीर पुलिस ने बारमुला में एक आतंकी को गिरफ्त में लिया है। इस आतंकी के जैश-ए-मुहम्मद आतंकवादी संगठन से तार जुड़े हुए हैं। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबरूद मिला है। मामले की जांच की जा रही है

बारमुला में कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी को गिरफ्त में लिया है। इस आतंकी के जैश-ए-मुहम्मद से सम्बन्ध हैं। इस बीच उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबरूद मिला है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर से भारत सरकार द्वारा 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के पश्चात से बौखलाए आतंकवादी यहां बड़ा हमला करने की कोशिश में हैं। इनको लेकर खुफिया एजेंसी लगातार अलर्ट जारी कर रही हैं और सुरक्षाबल एकदम Alert हैं। इसी का परिणाम है कि आज घाटी को दहला देने की साजिश रच रहे आतंकियों के मंसूबे को कश्मीर पुलिस द्वारा नाकाम कर दिया गया।

कश्मीर में केंद्र सरकार शांति व्यवस्था और विकास के लिए तेजी से कार्यरत है।आतंकवादी सरकार की मेहनत पर पानी फेरने में लगे है । यहां जल्द ही ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के चुनाव भी भविष्य में होने वाले हैं। आतंकी नहीं चाहते की यह चुनाव पूर्ण हो। यही कारण रहा है कि शनिवार रात को उन्होंने अनंतनाग में एक पंच को घर में घुसकर गोलियों से भून डाला । इससे पहले अनंनतनाग में ही शनिवार आतंकियों ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर ग्रेनेड फेंका था। इस हमले में 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। इन आतंकवादियों 12 घंटों में दो वारदात को अंजाम दिया था ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1