कानपुर में बाल संरक्षण गृह की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव, दो गर्भवती, एक एचआईवी ग्रस्त

उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के राजकीय बाल संरक्षण गृह तक कोरोना पहुंच गया। यहां की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पायी गयीं और जांच के दौरान यह भी पता चला कि दो लड़कियां करीब आठ-आठ माह की गर्भवती हैं। इतना ही नहीं इन दो में से एक को एचआईवी भी है जबकि दूसरी हेपेटाइटिस सी से ग्रसित पाई गई है। इस जानकारी के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

स्वरुप नगर स्थित राजकीय बाल संरक्षण गृह में 57 संवासिनियों में संक्रमण की पुष्टी हुई थी। संक्रमित बालिकाओं को कोविड-19 के इलाज के लिए रामा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। यहां पर जांच में पाया गया कि कि दो 17 साल की किशोरियां आठ-आठ माह की गर्भवती हैं। गर्भवती होने के साथ ही एक एचआईवी से और दूसरी हेपेटाइटिस सी के संक्रमण से भी ग्रसित है। दोनों गर्भवती किशोरियों को जज्चा-बच्चा हॉस्पिटल भेजा गया है। कोरोना के साथ एचआईवी और हेपेटाइटिस सी के संक्रमण होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और भी बढ गई हैं।

बालिका गृह को सील कर स्टॉफ को कराया गया क्वारंटीन

स्वरुप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यही नहीं सामने वाले रास्ते को दोनों ओर से बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया है। बालिका गृह के स्टॉफ को क्वारंटीन कराया गया है। डॉक्टरों के पास दोनों किशारियों की किसी भी प्रकार की बैक हिस्ट्री नहीं है। डॉक्टरों ने दोनों गर्भवती किशोरियों की बैक हिस्ट्री को समझने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया। इस अधिकारियों का कहना है कि दोनों किशोरियां कब बालिका गृह आईं और कब गर्भवती हुईं इसकी जानकारी नहीं है।

पॉक्सो के केस में लायी गयी थीं किशोरियां

जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार के मुताबिक राजकीय बालिका गृह को सील कर दिया गया है। सभी दस्तावेज बालिका गृह में हैं। दस्तावेज देखने के बाद ही पता चल सकेगा कि दोनों किशोरियां बालिका गृह कब आईं थीं। इसके साथ उनके गर्भवती होने के संबंध में तभी डिटेल मिल सकेगी लेकिन कुछ ही देर बाद डीपीओ अजित कुमार ने जानकारी दी कि शेल्टर होम की जिन दो लड़कियों के प्रेग्नेंट होने की बात कही जा रही हैं, वे दोनों पॉक्सो केस में ही यहां लाई गई थीं। एक सात तो दूसरी आठ महीने की गर्भवती है। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने भी इसकी पुष्टि की है और कहा कि पूरे मामले की जानकारी की जा रही है, अगर बालिका गृह से कुछ गड़बड़ हुआ तो शासन को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई जिम्मेदारों पर करायी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1