पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जवाबी कार्रवाई में पाक के दो सैनिक ढेर

जहां एक ओर भारत चीन सीमा पर तवान बना हुआ है। तो वहीं भारत पाक सीमा पर भी लागातर चीन की ओर से संघर्ष विराम का उलंघन जारी है। बता दें पाकिस्तान ने बीते गुरुवार को किरनी और शाहपुरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाक की ओर से एलओसी के पास संघर्ष विराम के उल्लंघन का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया, और जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तन के राख चिकरी इलाके में दो सैनिकों को ढेर कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई बंकर भी तबाह हो गए। सेना के सूत्रों के मुताबिक, इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी आर्मी के 10 बलूच के दो जवान मारे गए।

आपको बता दें बीते गुरूवार को पहले पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों में गोलीबारी की थी, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। गोलीबारी होते ही जो लोग खेतों में काम कर रहे थे वे खुद को बचाने के लिए सुरक्षित स्थान की तरफ भागने लगे। देर शाम तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही।

आपको बता दें इससे पहले बीते 29 जून को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उलंघन किया गया था जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। बता दें जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। बारामुला जिला के नौगाम में दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी। इससे पहले बीती 22 जून को जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। वहीं कई बार पाकिस्तान की ओर से आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को भी भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था।


Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1