IPL 2020 में किए जाएंगे कई बदलाव, जानें क्या होंगे नए नियम

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2020 सीजन में कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम लागू किया जाएगा। जिसके मुताबिक अगर मैच खेलते वक्त कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो वो मैच से बाहर हो सकता है और उसका स्थान पर दूसरा खिलाड़ी ले सकता है। मैच के दौरान इस तरह से खिलाड़ियों की अदला-बदली को ही कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम कहते हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगूली ने सोमवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक इतर दी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगूली ने आगे कहा कि इस बार IPL 2020 सीजन में आईपीएल से पहले बीसीसीआई विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों को मिलाकर एक ऑल स्टार्स चैरिटी मैच का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस बात के संकेत भी दिए कि IPL 2020 का फाइनल मैच 24 मई को मुंबई में खेला जाएगा। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि आईपीएल के अगले सीजन का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जा सकता है।

आपको बता दें इस साल IPL 2020 में 5 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच होंगे। जिसके मुताबिक पहला मैच 4 बजे और दूसरा मैच 8 बजे से खेला जाएगा। सौरव गांगूली ने कहा कि जल्द ही IPL 2020 में होने वाले 5 डबल हेडर की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1