वर्क फ्रॉम होम अपनाए जाने से Internet की गति हुई धीमी

Coronavirus के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए सामाजिक दूरियां बढ़ने और Work From Home अपनाए जाने से इंटरनेट की रफ्तार धीमी हो गई है। रविवार को Delhi-NCR के शहरों में सुबह से ही इंटरनेट की रफ्तार धीमी रही। दरअसल इस भयावह महामारी के चलते प्रधानमंत्री के निर्देश अनुसार ऑफिस जाने से मना कर दिया था। जिसके चलते सार्वजनिक और निजी कंपनियों ने अपने कर्मियों को Work From Home के आदेश दिए थे।

देश के कई शहरों में Lockdown और दफ्तर बंद होने से तमाम कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में घरों पर इस्तेमाल होने वाले इंटरनेट पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है। यूरोप में Work From Home के चलते नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसी कंपनियों ने वीडियो की गुणवत्ता हल्की करने का ऐलान पहले ही कर दिया है। इंटरनेट पर बढ़ते दबाव के चलते देश में भी मनोरंजन से जुड़े एप्लिकेशन की गुणवत्ता को कम किया जा सकता है ताकि दबाव घट सके।

तमाम अग्रणी कंपनियों सहित एमएनसी में कार्यरत कर्मियों और सरकारी दफ्तरों की तरफ से भी कर्मियों को राहत देते हुए Work From Home (घर से काम करने की सुविधा) दी गई है। इस दौरान कार्य प्रभावित न हो इसलिए घरों में रहकर भी पूरी दुनिया से जुड़ने के लिए मुख्य साधन इंटरनेट सेवाओं पर असर पड़ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1