Indonesia Mount

इंडोनेशिया में फटा ज्‍वालामुखी माउंट सिनाबुंग, हवा में 5 किमी तक राख-धुएं का गुबार

इंडोनेशिया का माउंट सिनाबुंग ज्‍वालामुखी सोमवार को फिर से भभक उठा, इसके चलते बड़ी मात्रा में राख और करीब 5 हजार मीटर (16,400 फीट) की ऊंचाई तक धुआं उठता देखा गया। मलबे की मोटी परत फैलने से आसपास के इलाके अंधेरे से घिर गए। सुमात्रा द्वीप पर ज्वालामुखी 2010 से भड़क रहा है और 2016 में एक घातक धमाका हुआ था। सोमवार सुबह हुए ब्‍लास्‍ट में किसी के भी घायल होने या जान गंवाने की रिपोर्ट नहीं है हालांकि अधिकारियों ने तेजी से लावा निकलने तथा और विस्‍फोट होने की चेतावनी जारी की है।


इंडोनेशिया के वॉल्‍केनोलॉजी और जियोलॉजिकल हेजाड मिटिगेशन सेंटर के एक स्‍थानीय अधिकारी एरमेन पुतेरा ने कहा, ‘सिनाबुंग के रेड जोन से बचने के लिए हम सभी के लिए चेतावनी जारी कर रहे हैं।’ हालांकि इसके कारण आसपास के इलाकों में राख की मोटी परत सी फैले गई, इसके कारण कम से एकम एक गांव में दिन में ही रात जैसा नजारा पैदा हो गया। नामानतेरान गांव के प्रमुख रेनकाना सितेप ने कहा, ‘जब राख आई। जब यह चमकीले से गहरे रंग में बदलकर वातावरण पर छा गई तो ऐसा लगा जैसे रात का अंधेरा छा गया है।’ उन्‍होंने बताया कि इसके चलते फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।

कोरोना वायरस की महामारी ने स्थिति को और गंभीर कर दिया क्‍योंकि डरे लोगों की ओर से सुरक्षा के नियमों की अनदेखी की गई। स्‍थानीय आपदा एजेंसी के प्रमुख ने बताया, ‘ज्‍वालामुधी के धधकने के बाद स्‍थानीय लोग बिना फेस मास्‍क के एकत्रित हो गए क्‍योंकि वे अफरातफरी और डर का माहौल व्‍याप्‍त हो गया था। गौरतलब है कि करीब 400 वर्ष तक सुप्‍त अवस्‍था में रहने के बाद सिनाबुंग 2010 में पहली बार भभक उठा था। बाद में 2013 में भी यह फटा था, इसके बाद से यह बहुत अधिक सक्रिय बना हुआ है। 2016 में सात लोगों को जान गंवानी पड़ी थी जबकि 2014 में ऐसी ही घटना में 16 लोगों की जान गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1