पाकिस्तान के नकली बाबाओं के निशाने पर भारतीय सैनिक और उनके परिवार

आतंक की फैक्ट्री चलाने वाली पाकिस्तान सेना और खुफिया एजेंसी (आईएसआई) भारत के खिलाफ नई साजिश रच रही है। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई अब भगवा वस्त्रों का सहारा लेकर भारतीय सुरक्षा बलों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश में जुटी हुई है। भारतीय सेना ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। सेना ने अपने जवानों को नकली बाबाओं और आध्यात्मिक गुरुओं से सावधान रहने की चेतावनी जारी की है। भारतीय खुफियां एजेंसियों से मिले इनपुट के अनुसार भगवा और गुरुआ वस्त्र पहने यह बाबा पाकिस्तानी एजेंट या आतंकवादी भी हो सकते हैं। जो उन्हें अपने जाल में फंसा कर गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सेना को ऐसे इनपुट मिले हैं कि कुछ पाकिस्तानी एजेंट भारत में सक्रिय हैं जो सेना के जवानों और उनके परिवारों को अपने जाल में फंसाने की फिराक में हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का यह नया पैंतरा है। सैन्य अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे, यूट्यूब, व्हाट्सएप और स्काइप का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके निशाने पर सेवारत सैनिक और उनके परिवार हैं।

सेना ने लगभग 150 सोशल मीडिया प्रोफाइल की पहचान की है, जिन पर पाकिस्तानी एजेंट होने का संदेह है। अधिकतर यह सभी सोशल प्रोफाइल महिलाओं के नाम पर बनाई गई हैं। जिनके माध्यम से पाकिस्तानी सेना भारतीय सैनिकों को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश कर सकते हैं।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद से ही पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। पिछले तीन महीनों से लगातार वह भारत को मुसीबत में डालने की हर मुम्किन कोशिश कर रहा है। लेकिन भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों की सतर्कता ने अब तक पाकिस्तान के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया है। 9 नवंबर को अयोध्या पर आया फैसला भी पाकिस्तान को अच्छा नहीं लगा है। भारत से बदला लेने के लिए पाकिस्तान हर पैंतरा आजमा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1