भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, सौ फीसदी ट्रेनें समय पर गंतव्य पहुंचीं

नई दिल्ली- भारतीय रेलवे ने अपने इतिहास में पहली बार सभी ट्रेनों के समय पर चलने का अनोखा रेकॉर्ड बनाया है। यह रेकॉर्ड एक जुलाई को बना है। Railway ने बताया कि एक जुलाई को सभी 201 ट्रेनें समय पर गंतव्य पहुंचीं। सभी ट्रेनों के समय पर चलने का पिछला रेकॉर्ड 23 जून 2020 को था जब 99.54 फीसदी ट्रेनें समय पर चली थीं। बता दें कि Indian Railway की लेटलतीफी किसी से छिपी नहीं है। इसे Railway की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। हालांकि एक हकीकत ये भी है कि अभी Corona महामारी के कारण देश की सभी रेग्युलर ट्रेनें नहीं चल रही हैं।
Indian Railway ने बताया कि Railway इतिहास में पहली बार 100 फीसदी ट्रेनों के समय पर चलने का रेकॉर्ड बना है। 23 जून 2020 को 99.54 प्रतिशत ट्रेनें समय पर चली थीं जबकि एक ट्रेन देरी से गंतव्य पर पहुंचा था।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, ‘ट्रेनें फास्ट लेन में चल रही हैं और अपनी सेवाओं में लगातार बेहतरीन सुधार कर रही हैं। भारतीय Railway ने 1 जुलाई 2020 को 100 फीसदी ट्रेनों के समय पर गंतव्य पर पहुंचने का रेकॉर्ड बनाया।’ पिछले सप्ताह रेलवे ने Corona महामारी को देखते हुए सभी रेग्युलर मेल, ऐक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की सेवाएं 12 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी थी।


जापान जैसे देशों में ट्रेनें समय पर चलने के लिए मशहूर हैं वहीं भारत में ट्रेनों को 4-5 घंटे लेट होना आम बात मानी जाती है। कई बार तो ट्रेनें 24 घंटे से भी जाता लेट हो जाती है। ऐसे में Railway की यह उपलब्धि बड़ी है। Railway में सुधार की दिशा में इसे बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि एक हकीकत ये भी है कि अभी Corona महामारी के कारण देश में सभी ट्रेनें नहीं चल रही हैं। बल्कि कुछ सौ ट्रेनें ही पटरी पर दौड़ रही हैं। सब सभी ट्रेने अपनी पूरी क्षमता के साथ चलेंगी तब भारतीय Railway का असली इम्तिहान होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1