आज IMA में हुई पासिंग आउट परेड, 333 नए अफसर सेना में हुए शामिल

चीन और पाकिस्तान से सटी सरहदों पर जारी तनाव के बीच आज देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके अधिकारियों की पासिंग आउट परेड हुई। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस साल ये की पासिंग आउट परेड सादगी से साथ संपन्न हुई। इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और अन्य अधिकारी मौजूद रहा। आपको बता दें ये पहला मौका है जब पासिंग आउट परेड के बाद नए अधिकारियों को सीधे यूनिट में तैनात कर दिया जाएगा। मौके पर मौजूद आईएमए के अन्य अधिकारियो ने कहा कि आईएमए से निकला हर अधिकारी हर तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहता है। इससे पहले भी हर युद्ध में यहां से निकले अधिकारियों ने अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है।

आपको बात दे आज पासिंग आउट परेड में लगभग 400 कैडेट पास आउट हुए। जिनकी तैनाती अब उनके निर्धात युनिट में की जाएगी। पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के कुल 423 जेंटलमैन कैडेट्स ने शिरकत की। इनमें 333 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना में शामिल होंगे। देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी में देश-विदेश के कैडेट प्री-मिलिट्री ट्रेनिंग लेते करते हैं। इस बार अफगानिस्तान समेत नौ मित्र देशों को भी 90 सैन्य अधिकारियों ने ट्रेनिंग ली। इसके साथ ही तजाकिस्तान के 18 और भूटान के 13 कैडेट भी अकादमी से पास आउट हुए। इस बार ट्रेंनिग में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इतना ही नहीं आज के कार्यक्रम में भी कोरोना के मद्देनजर सभी तरह के ऐहतियात बरते गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1