सुशांत आत्महत्या मामले में संजय लीला भंसाली से आज होगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 23 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं। सुशांत आत्महत्या मामले बीते दिनों लगातार सीबीआई जांच की मांग भी उठ रही थी। पुलिस ने भी इस मामले में तेजी दिखाते हुए सुशांत के करीबी दोस्तों और अन्य करीबी लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में अब तक 28 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। आपको बता दें आज पुलिस संजय लीला भंसाली सुशांत आत्महत्या मामले में पूछताछ करेगी। संजय लीला भंसाली को आज सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक संजय लीला भंसाली से उनकी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘रामलीला’ के संबंध में पूछताछ की जाएगी। पुलिस को अपनी छानबीन में इस बात की जानकारी मिली है कि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘रामलीला’ में पहले सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट की वजह से सुशांत के हाथ से ये फिल्में चली गईं।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस को बताया गया है कि प्रोडक्शन हाउस के साथ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े लोगों ने सुशांत को अकेला करने की लगातार कोशिश की, जिससे सुशांत को फ़िल्में मिलना भी मुश्किल हो गया था, लेकिन सुशांत ने अपने अभिनय और मेहनत के दम पर एम. एस. धोनी जैसी बड़ी फ़िल्म की, जिसके बाद भी सुशांत की मुश्किलें कम नहीं हुईं थी। यही कारण है कि पुलिस संजय लीला भंसाली से पूछताछ करने जा रही है जिससे सच सामने आ सके।

आपको बता दें एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बीते 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके नौकर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। सुशांत ने सुइसाइड क्‍यों क‍िया, इसको लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि पूछताछ में पुलिस को सुशांत के दोस्तों ने बताया था कि बीते 6 महीने से वो डिप्रेशन में थे और दवाइयां टाइम से नहीं ले रहे थे। पुलिस को सुशांत के घर से डिप्रेशन के इलाज की फाइल मिली थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1