15 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन आने पर असमंजस, ICMR के दावे पर खड़े हुए सवाल

देश में बढ़ते कोरोना के बीच जहां बीते दिनों आईसीएमआर ने इस साल 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन के आने की अनुमान जताया था वहीं अब कोरोना वैक्सीन को लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बीच आपसी सामंजस्य नहीं दिख रहा है। अब कोरोना वैक्सीन के 15 अगस्त तक आने की संभावना कम नजर आ रही है। बता दें मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने अपने जारी किए गए प्रेस रिलीज में कहा था कि COVAXIN और ZyCov-D के साथ-साथ दुनिया भर में 140 वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों में से 11 ह्यूमन ट्रायल के दौर में हैं, लेकिन इनमें से किसी भी वैक्सीन के 2021 से पहले बड़े पैमाने पर उपयोग के लिए तैयार होने की संभावना नहीं है। हालांकि प्रेस रिलीज बाद में 2021 से पहले वैक्सीन के बड़े पैमाने पर उपयोग वाली बात को हटा दिया था।

बता दें आईसीएमआर ने एक लेटर जारी कर 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू करने की बात कही थी। साथ ही कहा था कि अगर सभी ह्यूमन ट्रायल सही हुए तो अनुमान है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। देश में सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन आने का अनुमान है।

आपको बता दें भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा रहा है। रूस को पिछे छोड़ विश्व में कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। हालांकि अभी भी अमेरिका और ब्राजील क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। देश में बीते रविवार रात तक आंकड़ा 6 लाख 73 हजार 165 हो गया है। इनमें से कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 44 हजार 814 है। तो मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 19 हजार 268 तक जा पहुंची है। वहीं भारत में रिकवरी रेट काफी अच्छी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में 60 प्रतिशत तक रिकवरी रेट है जो काफी अच्छा संकेत है। बता दें देश में अबतक 4 लाख 9 हजार 82 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है जहां आकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है। रविवार को पिछले 24 घंटे में राज्य में 6,555 नए मामले सामने आए, जोकि किसी एक दिन में सामने आए संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,06,619 तक पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 151 मरीज़ों की जान गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 8,822 तक पहुंच गया। अच्छी खबर ये है कि पिछले एक दिन में राज्यभर में 3,658 मरीज़ कोरोना को मात देकर घर भी लौटे हैं। राज्य अब तक 1,11,740 मरीज ठीक हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1