उत्तर भारत में अभी और सताएगी गर्मी

कोरोना कहर के बीच उत्तर भारत में भीषण गर्मी की भी मार झेलनी पड़ रही है। दिल्ली, यूपी, पंजाब और मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा बढ़ने से अगले कुछ दिन आसमान से आग की बारिश होगी और लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों में ही जीना होगा। Weather विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में Temperatur में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Weather विभाग के वैज्ञानिक डॉ एन कुमार ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में आने वाले दिनों में Temperatur में वृद्धि जारी रहेगी। अगले 5 दिनों में इन इलाकों में अधिक से अधिक गर्मी देखने को मिलेंगे। कुछ स्थानों पर Temperatur 47 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है।’

भारत के Weather विभाग ने एक बयान में कहा कि अगले 4 से 5 दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में गंभीर गर्मी का असर पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी। दिल्ली में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिला, जहां सफदरजंग मौसम स्टेशन ने 44.7 डिग्री सेल्सियस Temperatur दर्ज किया। इतना ही नहीं, शनिवार को कई राज्यों में पारा 45 डिग्री पार कर गया।

Weather विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 24 मई से 27 मई के बीच भीषण गर्मी के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दरअसल, ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है, हीटवेव चार दिनों से अधिक तक रहता है या फिर दो दिनों से अधिक समय तक एक गंभीर हीटवेव की स्थति बनी रहती है।

मध्य प्रदेश में राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के कारण Temperatur में काफी उछाल आया है। शानिवार को राज्य के 27 जिलों में अधिकतम Temperatur 42 से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1