कोरोना के दौरान IGNOU ने आगे बढ़ाई परीक्षा फॉर्म और असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए फॉर्म और असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब 15 जुलाई तक अपने एग्जामिनेशन फॉर्म और असाइनमेंट जमा करा सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार सत्र के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in की मदद से खुद को री-रजिस्टर भी कर सकते हैं। जुलाई सत्र और जनवरी सत्र के लिए पहले से ही पंजीकृत IGNOU के उम्मीदवार अपने एग्जामिनेशन फॉर्म और असाइनमेंट्स 15 जुलाई तक जमा कर सकते हैं।


IGNOU की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप आदि जमा करने में छात्रों को होने वाली समस्या के मद्देनजर टर्म-एंड परीक्षाओं के लिए इन्हें जमा करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2020 तक बढ़ा दी गई है।”

देश में Coronavirus के बढ़ते मामलों के मद्देनजर IGNOU असाइनमेंट और फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख को पहले भी कई बार बढ़ा चुका है। पहले असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 15 जून थी। लेकिन अब Coronavirus के खतरे को देखते हुए एप्लिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है, ताकि स्टूडेंट्स को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

वहीं, स्टूडेंट्स की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए IGNOU ने उम्मीदवारों को असाइनमेंट ऑनलाइन ही जमा करने का विकल्प दिया है, ताकि स्टूडेंट्स असाइनमेंट जमा करने के लिए बाहर न निकलें। इसके साथ ही IGNOU ने स्टूडेंट्स को असाइनमेंट्स पेपर के बजाय नोटबुक में ही करने की छूट दे दी है, जिन्हें नोटबुक से स्कैन करके स्टूडेंट्स को मेल करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1