डार्क सर्कल्स से छूटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे

आजकल की भागदौड भरी जिंदगी में व्यक्ति खुद को समय नहीं दे पाता है और ना ही 8 घंटे की नींद पूरी कर पाता है जिसके कारण आंखों के नीचे काले घेरे यानी Dark Circles हो जाते है। Dark Circles न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों के लिए भी बड़ी समस्या है। Dark Circles होने के कई कारण होते हैं जिनमें स्ट्रेस, कम सोना, पानी कम पीना, हार्मोन्स में बदलाव, व जेनेटिक समस्या शामिल हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें जिनके इस्तेमाल से आपके Dark Circles हमेशा के लिए चले जायेंगे।

  • आलू का रस आलू भी Dark Circles कम करने में मदद करता है। आलू को कद्दूकस कीजिए, और उसका का जूस निकाल लीजिए फिर उसे रुई की सहायता से आँखों के उतने हिस्से पर लगाइए। एक हफ्ते के अंदर आपको असर दिखने लगेगा।
  • एलोवेरा जेल रोज रात में सोने से पहले आँखों के Dark Circles पर एलोवेरा जेल लगा कर सोये तो एक हफ्ते के अन्दर आँखों के नीचे के काले घेरे ख़त्म हो जायेंगे। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप ठीक होने के बाद भी कर सकते है इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।
  • खीरा खीरे का आंखों की सेहत से सीधा वास्ता है। इसके लिए आपको खीरे को आधे घंटे तक फ्रिज में रखना होगा और फिर उनकी स्लाइस काटकर आंखों पर रखनी होंगी। इन स्लाइसेस को 10 मिनट तक आंखों पर रखा रहने दें और फिर आंखें धो लें। कुछ दिनों में Dark Circles भी कम होने लगेंगे।
  • टी-बैग की मदद से भी आप Dark Circles से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए ग्रीन टी का बैग बेहतर होता है। ग्रीन टी के बैग को इस्तेमाल करने के बाद फ्रिज में रख दें। जब ये टी-बैग पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तो इन्हें आंखों पर रखिए। ये प्रोसेस जब चाहें तब की जा सकती है।
https://www.youtube.com/watch?v=jjiLbfpf2aI&t=108s

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1