हैदराबाद के हुए विराट, लगी एक करोड़ 90 लाख की बोली

कोलकाता में IPL के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। सभी फ्रेंचाइजी अपने पसंद के खिलाड़ियों पर बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर रही है। सनराइजर्स हैदराबाद ने युवा खिलाड़ी विराट सिंह पर दांव लगाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। हैदराबाद ने विराट पर एक करोड़ 90 लाख की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया।

विराट सिंह झारखंड के रहने वाले हैं। विराट ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10 पारियों में तीन अर्धशतक की मदद से 343 रन बनाए। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 142.32 का था।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के ऊपर सबसे महंगी बोली लगी। गुरुवार को हुई नीलामी में मैक्सवेल को पंजाब ने 10 करोड़ और 75 लाख रुपये में फिर से अपनी टीम में शामिल किया। नीलामी से पहले पंजाब ने उन्हें रिलीज किया था लेकिन नीलामी में एक बार फिर से उनपर दांव लगाया।
ऑस्ट्रेलिया के 31 वर्षीय खिलाड़ी फिलहाल मानसिक स्वास्थ्य समस्या की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, लेकिन वे अब वापसी के लिए फिर से तैयार हो गए हैं। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक 61 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से 1576 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और सात अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने गेंदबाजी में भी अब तक 26 विकेट लिए हैं।

कैरेबियाई तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल पर लगी बड़ी बोली। पहली बार आईपीएल में भाग लेने के लिए उतर रहे कॉट्रेल के लिये पंजाब और दिल्ली के बीच काफी लंबी बोली लगी। लेकिन अंत में पंजाब की टीम ने उन्हें आठ करोड़ और 50 लाख रुपये में ख़रीदा।

तेजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने और विकेट लेने के बाद सैल्यूट मारकर जश्न मनाने की वजह से मशहूर हुए कॉट्रेल काफी चर्चा में रहते हैं। हालांकि कॉट्रेल ने काफी समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज की तरफ से डेब्यू किया था लेकिन तब वे अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे। लेकिन पिछले साल से उन्होंने जबरदस्त वापसी की है।

आईपीएल 2020 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने बड़ा दांव लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर भारी बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया। केकेआर ने कमिंस पर 15 करोड़ 50 लाख की बड़ी बोली लगाकर खरीदा है। कमिंस तीन साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। अब तक खेले 16 मैचों में वह 17 विकेट ले चुके हैं। कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। इस लीग में सबसे महंगा बिकने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ में खरीदा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1