लॉकडाउन के बाद स्‍कूल कब और कैसे खुलेंगे?

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी कि एनसीईआरटी उन दिशा-निर्देशों और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी प्रोटोकॉल पर काम कर रहा है जिन्‍हें स्‍कूलों के दोबारा खुलने के बाद मानना अनिवार्य होगा। केंद्रीय मानव संसाधान विकास मंत्री Ramesh Pokhriyal ने कहा कि NCERT स्‍कूली शिक्षा के लिए गाइडलाइन तैयार कर रहा है।


HRD मंत्री आज वेबिनार के जरिए टीचरों से मुखातिब हुए। इस दौरान मध्‍य प्रदेश के एक शिक्षक संभव जैन ने पूछा कि स्‍कूल कब खुलेंगे और उन्‍हें किन नियमों का पालन करना होगा।

इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह तो कहा नहीं जा सकता कि चीजें सामान्‍य कब होंगी, लेकिन जब भी स्‍कूल खुलेंगे तय दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसके लिए NCERTने गाइडलाइन पर काम करना शुरू कर दिया है।

उच्‍च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने एक टास्‍क फोर्स का गठन किया है, जो कॉलेजों के लिए तौर-तरीकों पर काम कर रहा है। उनहोंने यह भी बताया कि इन तरीकों के तय हो जाने के बाद ही कॉलेजों को खोला जाएगा।

NCERT पहले ही प्राइमरी, उच्च प्राथमिक और हायर सेकेंडी कक्षाओं के लिए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर जारी कर चुका है। वहीं, देश भर के स्‍कूलों में बच्‍चों को ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पढ़ाया जा रहा है।

Coronavirus महामारी और Lockdown के मद्देनजर विश्विविद्यालयों की परीक्षाओं और अकादमिक कैलेंडर को लेकर UGC भी गाइडलाइन जारी कर चुका है। सरकार द्वारा इस मामले में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था जो कि मामले में सुझाव दे सके। UGC ने इस समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए अकादमिक सत्र 2020-21 की शुरुआत पुराने छात्रों के लिए 01 अगस्त से तो वहीं नए छात्रों के लिए 01 सितंबर से किए जाने की घोषणा की थी।

HRD मंत्री ने आज वेबिनार के जरिए टीचरों के तमाम सवालों के जवाब दिए। इनमें से ज्‍यादातर सवाल स्‍कूल-कॉलेजों को दोबारा खोलने और ऑनलाइन शिक्षा से संबंधित थे। वेबिनार में केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर डिजिटल पहल दीक्षा (DIKSHA) और निष्‍ठा (NISHTHA) के इस्‍तेमाल पर जोर दिया। शिक्षक ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए इन डिजिटल माध्‍यमों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

उन्‍होंने बताया कि NISHTHA के जरिए NCERT ब्‍लॉक स्‍तर पर 42 लाख शिक्षकों को ट्रेनिंग दे रहा है।

मंत्री ने बताया कि सुदूर इलाकों के जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है उनके लिए डीटीएच पर 24*7 32 स्‍वयं प्रभा (SWAYAM PRABHA) चैनलों का प्रसारण किया जा रहा है। ये सभी चैनल डीडी, ड‍िश टीवी, टाटा स्‍काई और रिलायंस पर भी उपलब्‍ध हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1