हांगकांग के पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय परिसर में मिले रासायनिक और पट्रोल बम

हांगकांग के Polytechnic University Campus की सघन तलाशी के दौरान पुलिस को रासायनिक और पट्रोल बम मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने यहां जमा मलबे के बीच कई खतरनाक चीजों को एकत्र किया है। इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई है। 1,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने हांगकांग के Polytechnic University परिसर को एक युद्ध के मैदान में तब्दील कर दिया था। यहां पुलिस और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ था। इस परिसर को पुलिस ने 10 दिनों से अधिक समय तक छावनी में तब्दील कर रखा है।

पुलिस के बयान में कहा कि 26 नवंबर और 2 दिसंबर के बीच 4,296 पेट्रोल बम, 671 बोतल रसायन और 622 हथियार जब्त किए गए। अधिकारियों ने पहली बार 29 नवंबर को Polytcehnic Campus में प्रवेश किया था। यहां से उन्होंने हजारों पेट्रोल बम एकत्र किए साथ ही धनुष-तीर और रसायनों की बोतलों को भी ज़ब्त किया था।

हांगकांग पुलिस इस घटना को लोकतंत्र समर्थकों की धमकी से जोड़कर देख रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदर्शनकारी नए सिरे से विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीँ दूसरी तरफ बीजिंग की आपत्तियों के बावजूद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बुधवार को हांगकांग में प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने वाले कानून पर हस्‍तक्षार कर दिया है।

हांगकांग में प्रत्‍यर्पण कानून के विरोधस्‍वरूप शुरू हुआ ये आंदोलन अब काफी व्‍यापक और उग्र भी हो गया है। इस कानून के तहत हांगकांग से अपराधियों को चीन भेजने और वहां पर मुकदमा चलाने का प्रावधान था। लोगों के जबरदस्‍त विरोध के बाद बिल को वापस ले लिया गया है लेकिन यहां के लोगों में गुस्‍सा बरकरार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1