अमेरिका में तेजी से फैली हिंसा की आग, 40 शहरों में कर्फ्यू, बंकर में ट्रंप

एक अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका इस वक्त जल रहा है। हालात इतने बुरे हैं कि वाइट हाउस के पास तक आगजनी हो रही है, डॉनल्ड Trump को बंकर में रहना पड़ रहा है और इसके मद्देनजर सरकार ने वाशिंगटन DC सहित के कम से कम 40 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। कौन है ये जॉर्ज फ्लॉयड और कैसे हुई उनकी मौत। शुरु से लेकर अबतक अमेरिका में क्या कुछ घटना जानिए-


अमेरिका में यह सब 25 मई से शुरू हुआ। जमीन पर पड़ा यह शख्स जॉर्ज फ्लॉयड है, जिसकी मौत की के बाद इस वक्त अमेरिका का हाल बेहाल है। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की वजह अमेरिकी पुलिसवाला है, जिसने करीब 8 मिनट तक फ्लॉयड की गर्दन पर पैर रखे रखा। फ्लॉयड इस दौरान मदद के लिए चिल्लाता रहा और आखिर में उसकी मौत हो गई। अश्वेत फ्लॉयड को एक दुकान में नकली बिल का इस्तेमाल करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था।


फ्लॉयड की गर्दन पर पैर रखकर बैठे जिस पुलिसवाले की तस्वीर सामने आई थी उसपर कार्रवाई हो रही है। थर्ड डिग्री डेथ के तहत चार्ज लगा है। बावजूद इसके प्रदर्शन होते रहे। अब पुलिस द्वारा अफ्रीकी-अमेरिकियों के साथ वर्षों से हो रहे कथित बुरे बर्ताव के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।


जिस वक्त पुलिसवाले ने जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन पर पैर रखा हुआ था उस वक्त यही उनके आखिरी शब्द थे। वह बार-बार कहते रहे कि वह सांस नहीं ले पा रहे, उन्हें उठने दिया जाए। अब यह लाइन प्रदर्शन का नारा बन चुकी है।


अमेरिका के हर कोने में इस वक्त अशांति और हिंसा का माहौल है। प्रदर्शन 40 शहरों तक पहुंच गया है। प्रदर्शन की आग टुल्सा और लॉस एंजिलिस तक फैल गई प्रदर्शन के दौरान कारों और प्रतिष्ठानों में आग लगा दी गयी, हर तरफ इमारतों की दीवारों पर स्प्रे करके ‘मैं सांस नहीं ले सकता’ लिख दिया गया है, व्हाइट हाउस के दरवाजों के पास एक कूड़ेदान में आग लगा दी गई।


जैसा हर हिंसक प्रदर्शन में होता है। मौके का फायदा उठाकर कई लोगों ने जी-भरकर लूटपाट की। नाइकी जैसे मंहगे आउटलेट से जिसको जो मिला लूटकर ले गया।


प्रदर्शनकारी इतने उग्र हैं कि वे वाइट हाउस के पास तक पहुंच गए। वहां कई आगजनी की घटनाएं हुईं। इसके बाद राष्ट्रति डॉनल्ड Trump को परिवार सहित बंकर में शिफ्ट होना पड़ा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1