Pizza Hut पर एफएसडीए ने मारा छापा

एएफएसडीए ने शनिवार को हजरतगंज स्थित मशहूर पिज्जा चेन रेस्टोरेंट पिज्जा हट पर छापा मारा पांच खाद्य पदार्थो में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए नमूने लिए। चीज, स्पाइसी मिक्स, मॉल्ट फ्लेवर्ड सीरप, सूप सीजनिंग और पनीर के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। एएफएसडीए की ओर से जानकारी दी गई कि सामान्य जांच प्रक्रिया के तहत रेस्टोरेंट पर छापा मारा गया। जिसमें पांच पदार्थो में गड़बड़ी के शक में सैंपल लिए गए। इनकी जांच कराने के बाद आए परिणामों के आधार पर आगे की कार्रवार्ई की जाएगी।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि ऐसा नहीं है कि एफएसडीए कार्रवाई नहीं करती है। लगातार कार्रवाई चलती है। यही वजह है कि 980 नमूने लेकर जांच कराई गई। जो नमूने फेल हुए उन पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। कुछ न्यायालय में विचाराधीन हैं।

जिनमें गड़बड़ी मिलती है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाती है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक कार्रवाई के दौरान 12,55,000 का जुर्माना लगाया जा चुका है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। एक लाख का जुर्माना व जेल फूड सेफ्टी एक्ट के तहत होटल व डेयरी सहित अन्य खाने-पीने के स्थान पर सफाई व्यवस्था होनी चाहिए। एक्ट के मुताबिक सफाई न मिलने पर एक लाख रुपये का जुर्माना या जेल का प्रावधान है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1