पेटीएम एप्प का फर्जी लिंक भेजकर खाते से पैसे उड़ाने वाले चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

अगर आप पैसे के लेनदेन में ऑनलाइन पेमेंट एप्प पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो थोडा सावधान हो जाईये ये खबर आपके के लिए हैं क्योंकि धनबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो पेटीएम् का फर्जी लिंक भेजकर उनके खाते से पैसे उड़ाते है।

धनबाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी को मिली गुप्त सुचना पर टुंडी थाना के संग्रामडीह गांव के उत्तर पश्चिम में स्थित भेलपहरी जंगल में छापामारी करने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से कई एटीएम कार्ड सहित कई सामान बरामद किया गया।

यह जानकारी धनबाद के ग्रामीण एसपी अमित रेनू ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया ये अपराधी पेटीएम् का फर्जी लिंक बनाकर उसके धारक को भेजकर कैश बैक और केवाईसी के नाम पर अपना शिकार बनाते थे।

पेटीएम् के फर्जी लिंक को डॉल्फिन ब्राउसर में पेस्ट कर जितने भी लोग उस लिंक में यूजर पासवर्ड और आईडी अंकित करते थे उसकी जानकारी टेक्स्ट फ़ाइल के रूप में इन्हें प्राप्त हो जाती थी। फिर ये अपराधी उस पेटीएम अकाउंट में लॉगइन कर राशि को अन्यत्र ट्रांसफर कर देते थे फिर अभियुक्तों के पास से बरामद यूनियन बैंक के एटीएम से सबन्ध खाते में हस्तांतरित कर एटीएम से पैसे निकाल लेते थे।

गिरफ्तार अपराधी धर्मेन्द्र कुमार मंडल, अजय मंडल, मिथुन मंडल, चेतलाल मंडल है। इनके पास से 8 एटीएम कार्ड, 8 मोबाईल, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 पेन कार्ड, 1 आधार कार्ड बरामद किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1