भारत और वेस्ट इंडीज के बीच T20 सीरीज का फाइनल मुकाबला आज, ये हो सकती है प्लेयिंग 11

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में T20 सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है । कोहली की अगुवाई में जहां टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत हासिल की थी वहीं दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की थी। इससे पहले भारतीय टीम ने विंडीज दौरे पर कैरेबियाई टीम को T20 सीरीज में करारी हार दी थी।

वर्तमान में टी-20 चैंपियन ने दोनों मैचों में बल्ले से जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है, दूसरी ओर दोनों ही टीमों के लिए उनकी गेंदबाजी चिंता का सबब है। भारतीय टीम के गेंदबाज अभी तक सीरीज में नाकाम दिखे हैं । ऐसे में फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया में काफी बदलाव होने की उम्मीद हैं। आपको बताते है कि वो कौन से संभावित 11 खिलाडी है जिन्हें आज खेलने का मौका मिल सकता है ।

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा सीरीज में अभी तक अपनी लय पकड़ नहीं पाए हैं लेकिन रोहित अपने घरेलू मैदान और आईपीएल की उनकी पसंदीदा ग्राउंड पर वो एक बार फिर से फॉर्म में आ सकते है .केएल राहुल दुसरे छोर पर उनका साथ दे सकते है ।

मिडिल आर्डर की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली के कंधों पर ही रहेगी। श्रेयस अय्यर पिछले दो मैचों में कुछ अच्छा नहीं कर पाए हैं ऐसे में उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिलने की उम्मीद है ।

बात विकेट कीपर की करे तो दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत कुछ बेहतर रंग में नजर आये थे और 22 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेली थी, ऐसे में टीम में उनकी जगह लगभग पक्की रहेगी और विकेटकीपिंग का भार भी उन्हीं के कंधो पर रहेगा ।

आलराउंडर की बात करें तो दूसरे मैच में अपना पहला अर्धशतक लगाने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह पक्की है और शिवम् पर टीम फिर से भरोसा जता सकती है। वहीं रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है और उनकी जगह मनीष पांडे को टीम में लाया जा सकता है ।

सीरीज में अब तक टीम की गेंदबाजी बेहद निराशाजनक रही है खासकर तेज गेंदबाजों ने दर्शको को काफी निराश किया है। भुवनेश्वर कुमार अभी तक सीरीज में एक भी विकेट नहीं निकाल पाए हैं वहीं दीपक चाहर बेहद महंगे साबित हुए हैं। ऐसे में चाहर की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिलने की उम्मीद है । वहीं स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप को शामिल किए जाने की संभावना है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1