1 दिसंबर से अनिवार्य होगा Fastag Toll Card

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने Fastag Toll Card को लेकर घोषणा की है। नितिन गडकरी ने कहा है कि 1 दिसंबर, 2019 से सभी वाहनों, निजी और वाणिज्यिक के लिए FASTags अनिवार्य हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लगा होगा उन वाहन मालिकों को टोल पर दोगुना भुगतान करना होगा। इसलिए वाहन मालिकों को FASTags खरीदना जरुरी है।

 FASTags है क्या?

FASTags क्रेडिट या डेबिट कार्ड की तरह होता है। हालांकि, ये आकार में  क्रेडिट कार्ड से आधा या उससे छोटा भी होता है। कार के आगे वाले शीशे पर इसे लगाया जाता है। इसमें एक चिप लगी होती है चिप के अंदर वाहन से संबंधित सभी जानकारियां मौजूद रहती है। जैसे ही आप टोल प्लाजा पर गाड़ी रुकेगी वाहन से जुड़ी सारी जानकारी दर्ज हो जाएगी। टोल प्लाजा पर फास्टैग की सूचना इकट्ठा करने वाली मशीन लगी होती है। फास्टैग जैसे ही कैमरे के सामने आएगा। सारी सूचना इकट्ठी हो जाएगी।

 नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर 22 प्रमाणित बैंकों द्वारा प्वाइंट-ऑफ-सेल (POS) जैसे कई  माध्यम से FASTags जारी किए जाते हैं। साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन पर भी ये उपलब्ध हैं। जानकारी के मुताबिक पहली दिसंबर तक यह किसी भी एनएच के टोल प्लाजा से मुफ्त लिया जा सकता है। यदि आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो आपको डिलिवरी चार्ज भी देना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1