Ramayana आते ही सोशल मीडिया पर धमाका

जहां एक तरफ देश में Coronavirus के चलते लॉक डाउन की स्थिती बनी हुई है। वहीं लोगों को थोड़ा बेहतर महसूस करवाने के लिए प्रसार भरती ने बड़ा सरप्राइज दिया है। एक दौर का सबसे मशहूर धार्मिक शो यानी ‘रामायण’ (Ramayana) आज रिलीज कर दिया गया है। ‘रामायण’ का प्रसारण आज सुबह 9 बजे दूरदर्शन (Doordarshan) पर जैसे ही शुरू हुआ, सभी अपनी टीवी स्क्रीन से चिपक कर बैठ गए। वहीं सिर्फ टीवी पर ही नहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर भी लोगों की एक्साइटमेंट साफ देखने को मिली। ट्विटर (Twitter) पर #Ramayan नंबर 1 पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके साथ ही लोगों ने परिवार के साथ ‘रामायण’ देखते हुए तस्वीरें भी शेयर कीं।

पब्लिक की डिमांड पर प्रसार भारती के CEO शशि शेखर ने दोबारा ‘रामायण’ को टेलीकास्ट किए जाने का फैसला लिया था। इसके प्रसारण का समय, दिन और चैनल की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए दी थी। उन्होंने बताया था कि ‘रामायण’ का पहला एपिसोड सुबह 9।00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9।00 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा 28 मार्च यानी आज दोपहर 12 बजे और शाम को 7 बजे डीडी भारती चैनल पर हर रोज महाभारत के दो एपिसोड दिखाए जाने की भी जानकारी दी गई है।

वहीं आज सुबह 9 बजे जैसे ही ‘रामायण’ टेलीकास्ट हुआ, वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्साइटमेंट जाहिर करनी शुरू कर दी।
लोगों ने ‘रामायण’ को लेकर अपनी पुरानी यादें भी शेयर कीं और कई लोगों ने परिवार के साथ ‘रामायण’ देखते हुए तस्वीरें भी शेयर कीं।
एक यूजर ने तो ये भी लिख दिया कि ‘आज हम 4 जनरेशन एक साथ मिलकर ‘रामायण’ देख रहे हैं’।
यही नहीं लोगों ने आज के एपिसोड की अपनी फेवरेट झलक भी शेयर की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1