दुर्लभ बोआ सांप की तस्‍करी करते 8 गिरफ्तार, मर्दाना ताकत बढ़ाने में आता है काम

बिहार के नवादा में तस्‍करी के लिए ले जाए जा रहे दुर्लभ प्रजाति के बोआ सांप (Boa Snake or Red Sand Boa Snake) व उसके बच्‍चे को बरामद किया गया है। इस सिलसिले में एक सपेरे सहित 8 तस्‍करों (Smugglers) को गिरफ्तार किया गया है। उन्‍होंने बताया है कि बोआ सांप व उसके बच्‍चे की कीमत दो करोड़ (Two crores) रुपये मिलने वाले थे।

बताया जाता है कि इस सांप की उपयोग कैंसर (Cancer), मर्दाना ताकत (Man Power) बढ़ाने तथा जोड़ों के दर्द (Pain) की दवाओं में किया जाता है। इसके चमड़े का उपयोग पर्स (Purse), हैंडबैग (Hand Bag), जैकेट (Jacket) एवं कॉस्‍मेटिक्‍स (Cosmatics) आदि बनाने में भी किया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार नवादा के सिरदला में नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र में सांप पकड़कर बेचने का धंधा करने वाला एक सपेरा और उसके साथ 8 लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक बोआ सांप व उसका बच्‍चा एक अजगर, एक कोबरा तथा अन्य कई सांप बरामद किए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1