DU Admission 2020: आज से शुरू होगा स्टीफंस कॉलेज का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

कोरोना महामारी के बीच आज से दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगी। इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी बच्चों के ऑनलाइन इंटरव्यू लिए जाएंगे। इसके लिए छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहीं एडमिशन शुरू होने पर अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट ststephens.edu पर जा कर अन्य डीटेल्स पता तक सकते हैं। वहीं जिन छात्रों का चयन इंटरव्यू के लिए होगा, उन्हें कॉल लेटर, जन्म प्रमाण पत्र की तारीख के साथ-साथ कक्षा 12वीं की मार्कशीट भी दिखानी होगी।

आपको बता दें बीते 06 जुलाई तक यूजी, पीजी और एमफिल कोर्सेस में एडमीशन के लिए पांच लाख से ऊपर आवेदन आ चुके हैं। नई घोषणा के मुताबिक अब डीयू में एडमीशन के लिए 18 जुलाई तक छात्र एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वही जो छात्र किसी कारण से अबतक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वो दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर du.ac.in कर जाकर अभी भी अप्लाई कर सकते हैं।

बता दे यूनिवर्सिटी ऑफिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबित 6 जुलाई तक अलग अलग अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए 3,41,591 कैंडिडेट्स ने अपने आवेदन सबमिट कर दिए थे। इसमें से भी करीब 1,49,064 कैंडिडेट्स सामान्य कैटेगरी के हैं और बाकी आरक्षित श्रेणी के हैं। इसी तरह पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस के लिए अभी तक कुल 1,35,684 एप्लीकेशन जा चुके हैं, इनमें से भी 58,043 सामान्य कैटेगरी के आवेदन हैं। मास्टर इन फिलॉसफी कोर्स में अभी तक कुल 24,314 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में देरी और जेईई मेन और नीट परीक्षा 2020 के स्थगित होने की वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को आवेदन करने के लिए दो हफ्ते का समय और दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1