सऊदी में ड्रोन हमले के बाद बढ़ सकती हैं तेल कीमतें

सऊदी अरब की आधिकारिक प्रेस एजेंसी ने ऊर्जा मंत्री शहजादा अब्दुलअजीज के हवाले से बताया है कि आरामको के संयंत्रों पर हुए ड्रोन हमले की वजह से दोनों इलाकों, अब्कैक और खुरैस में अस्थायी तौर पर तेल का उत्पादन रोक दिया गया है। सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको के दो तेल संयंत्रों पर हुए ड्रोन अटैक के बाद सऊदी अरब में तेल उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां तेल उत्पादन में प्रतिदिन के हिसाब से 50 लाख बैरल की कमी आ सकती है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। अरामको की स्थापना अमरीकी तेल कंपनी ने की थी। अरामको यानी ‘अरबी अमरीकन ऑइल कंपनी’ का सऊदी अरब ने 1970 के दशक में राष्ट्रीयकरण कर दिया था। अरामको दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी के रूप में जानी जाती है।

हमले के बाद दुनिया भर के देशों का ध्यान इस मामले की तरफ गया है। इस हमले के लिए अमेरिका ने सीधे तौर पर ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने आरोप लगाया है कि ईरान ने दुनिया भर में तेल सप्लाई रोकने के लिए ड्रोन हमले करवाए हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बातचीत की है। इसके अलावा हमले के तुरंत बाद सऊदी अरब में भी तेल सप्लाई पर काफी असर पड़ा है, इससे सऊदी के अंदर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलने लगी है। सऊदी अरब के बाहर मध्य पूर्व के कई देशों में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका अधिक हो गई है।

हमले के कुछ समय बाद यमन के यमन के ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने आरामको पर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। अल मसीरा टीवी के मुताबिक, ‘विद्रोहियों ने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया जिसमें 10 ड्रोन शामिल थे। उन्होंने अब्कैक और खुरैस के संयंत्रों को निशाना बनाया।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1