दिल्ली एयरपोर्ट से 82 उड़ानें कैंसिल

देश में घरेलू विमान सेवाओं को आज से शुरू कर दिया गया है। कई मुसाफिरों के लिए यह राहत की खबर है, लेकिन मुसाफिरों को आज पहले दिन ही निराश होना पड़ा। आधी रात को ही कई मुसाफिर दिल्ली Airport पर पहुंच गए थे, लेकिन वहां उन्हें आखिरी वक्त में उड़ान कैंसिल होने की जानकारी मिली।

घरेलू हवाई सफर के पहले दिन कई मुसाफिरों के रंग में भंग पड़ गया। कई फ्लाइट कैंसिल हो गईं. दिल्ली से पोर्ट ब्लेअर, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, इंदौर की सुबह की Flight कैंसिल हो गई। उधर, मुंबई में भी ऐसा ही आलम था। गुवाहाटी की Flight कैंसिल होने की सूचना हुई तो यात्री मायूस हो उठे।

दिल्ली Airport पर 82 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 190 टेक आफ और 190 लैंडिंग का अनुमान जताया था, लेकिन अब 118 विमानें लैंडिंग और 125 टेक आफ करेंगी। 82 विमानों को रद्द कर दिया गया है। कैंसिलेशन के पीछे राज्यों की ओर से कम विमानों की आवाजाही की इजाजत वजह बताई जा रही है।

अलग-अलग शहरों के एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हैं। मुंबई Airport पर दिल्ली जाने के लिए पहुंचे एक यात्री ने बताया कि ऑनलाइन फ्लाइट अभी भी ऑन टाइम दिखा रहा है। ट्रैवल एजेंट भी कह रहा है कि फ्लाइट 11 बजे उड़ान भरेगी, लेकिन Airport पर बताया जा रहा है कि Flight कैंसिल हो चुकी है। मुझे जानकारी मिली होती तो मैं एयरपोर्ट नहीं आता।

Delhi Airport में 380 उड़ानें टेक आफ और लैंड करने वाली थी, जिसमें से 82 विमानें कैंसिल हो चुकी हैं। Delhi Airport पर पहुंचे एक यात्री ने आजतक को बताया कि उन्हें आज स्पाइसजेट की Flight से गुवाहाटी जाना था। उनके पास कंफर्मेशन का मैसेज आया, लेकिन जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो पता चला कि फ्लाइट कैंसिल है।

Delhi Airport पर ही एक यात्री जम्मू से आए और उन्हें पश्चिम बंगाल जाना था। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई मैसेज नहीं भेजा गया था। मैं Delhi Airport पर पहुंच गया, फिर पता चला कि Flight कैंसिल है और 28 को पश्चिम बंगाल की सेवाएं शुरू होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1