विरोध का गज़ब तरीका, इमारत की दीवार पर लटका दी 440 जोड़ी जूतियां

अब से पहले कभी इस तरह का प्रदर्शन न तो देखा गया न ही सुना गया। तुर्की में एक प्रदर्शनकारी ने अपनी अनोखी कला के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कोई अपनी मांग मांगवाने के लिए अलग तरीका अपनाता है तो कोई विरोध करने के लिए। इस तरह के कारनामे करके वो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। कुछ दिन पहले तुर्की में भी एक ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला। इसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

तुर्की के कलाकार वाहत त्यूना ने जूते बाहर रखे जाने की परंपरा का इस्तेमाल करते हुए विरोध स्वरूप यहां एक ऊंची इमारत पर 440 जोड़ी जूतियां टांग दी। वाहत त्यूना ने 2018 घरेलू हिंसा के कारण मरने वाली महिलाओं की याद में 260 वर्गफुट में जूतियों की ही प्रदर्शनी लगा दी। उन्होंने इस्तांबुल की एक मशहूर सड़क की एक ऊंची इमारत पर ऊंची एड़ी वाले 440 जूतियां लटका दीं। उन्होंने बताया कि इतनी जूतियां 2018 में घरेलू हिंसा के कारण मरने वाली महिलाओं की याद में लटकाई गई हैं। उन्होंने खुद ही बताया कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विरोध का ये अनोखा तरीका पहली बार अपनाया गया है। बाजार में प्रदर्शनी के जरिए लोगों को ये बताने की कोशिश की गई कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रूक नहीं रहे हैं। उनका मानना है कि विरोध के इस तरीके से जागरूकता पैदा होगी और लोग महिलाओं के खिलाफ करने वाले अपराध के प्रति जागरूक होंगे।

वाहत त्यूना से जब से पूछा गया कि यहां सिर्फ 440 ऊंची एडी वाली जूतियां ही क्यों लटकाई गई हैं। इस पर उनका कहना था कि साल 2018 में इतनी ही तादाद में यहां की महिलाएं घरेलू हिंसा की भेंट चढ़ी हैं, इस वजह से इतनी जूतियां टांगी गई है। उनका कहना है कि हो सकता है कि इन जूतियों को देखकर महिलाओं में कुछ हिम्मत आए और पुरूषों की मानसिकता थोड़ी बदल जाए।

1 thought on “विरोध का गज़ब तरीका, इमारत की दीवार पर लटका दी 440 जोड़ी जूतियां”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1