दिल्ली: रात गोकुलपुरी के टायर मार्केट आगजनी, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के स्कूल आज बंद

राजधानी दिल्ली में CAA, NRC और NPR के विरोध को लेकर पिछले दो दिनों से कई इलाकों में उपद्रवियों ने तांडव मचा रखा है। जहां सोमवार को जाफराबाद रोड, भजनपुरा और मौजपुर में हिंसक प्रदर्शन के दौरान दो घरों में आग लगा दी गई और एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया। तो वहीं रात होते होते दिल्ली के गोकुलपुरी के टायर मार्केट में भी उपद्रवियों जमकर उत्पात मचाया और आगजनी की। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम फिलहाल जारी है। अब CAA और NRC के विरोध में ही नहीं बल्की इसके समर्थन में भी लोग सड़को पर उतर गए हैं। सोमवार हुए बवाल में एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल  समेत 3 नागरिकों की मौत हो गई। साथ ही DCP समेत कई अन्य घायल हो गए। हिंसक प्रदर्शनों के चलते पुलिस ने दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाको में धारा 144 लागू कर दिया है।

वहीं में हालात बेकाबू होते देख दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलो के बंद रहने की घोषणा की है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके के सभी स्कूल बंद रहेंगे साथ ही कल होने वाली सभी परिक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है इसके अलवा कल होने वाली बोर्ड परिक्षाएं भी स्थगित हो सकती हैं।

आपको बता दें दिल्ली में भड़की हिंसा पर विपक्ष ने भी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बयान जारी कर दिल्ली की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है, साथ ही हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत पर शोक व्यक्त किया है। वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जाफराबाद में हुई हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हिंसा को कभी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भी हिंसा की निंदा कर कहा कि किसी भी तरह की हिंसा से किसी का कोई फायदा नहीं होगा, और सभी से शांति की अपील की।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1