बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में लगातार जहरीली होती हवा अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मसले पर सुनवाई करेगा। कोर्ट ने दिल्ली में पिछले दिनों वायु प्रदूषण पर खुद संज्ञान लेते हुए ये सुनवाई शुरू की थी। आपको बता दें पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि लोग घुट-घुट कर मर रहे हैं, इससे अच्छा है कि शहर को विस्फोटक से उड़ा दिया जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने दिल्ली में एयर प्यूरीफायर टावर लगाने पर योजना बनाने की बात भी कही थी। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पिछली सुनवाई में कहा था कि दिल्ली में खराब होती एयर क्वालिटी, बढ़ते कचरे और दूषित पेयजल जैसे कारणों से दिल्ली नरक से भी बदतर हो गई है। इतना ही नहीं कोर्ट ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिल्ली और उसके आसपास कारखानों के प्रतिकूल प्रभाव पर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी जारी किया है।
बढ़ते प्रदूषण पर SC में सुनवाई आज, पिछली सुवाई में केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार
