200 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी की मिली इजाजत- केजरीवाल

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस पद्धति से इलाज के पक्ष में कहना है कि 200 मरीजों पर Plasma Therapy की इजाजत मिल गई है। अगर कोई बहुत ही ज़्यादा गंभीर मरीज है तो ऐसे मरीजों को शायद Plasma से न बचाया जा सकें। वहीं, जिनकी हालत बहुत ज्यादा नहीं बिगड़ी है उनको Plasma से बचाया जा सकता है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अब Coronavirus संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। इस सप्ताह बेड की संख्या 6000 पहुंच गई है, जबकि रोजाना तकरीबन 3000 Coronavirus संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं।

आपको बता दें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस वार्ता के दौरान शुक्रवार को बताया कि दिल्ली में करीब 74000 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। चिंता की बात है, लेकिन घबराने की बात नहीं है क्योंकि स्थिति फिलहाल काबू में है। कुछ दिन पहले तक रोजाना 5000 से 6000 तक Corona के केस आने की बात कर रहे थे, क्योंकि उस समय 2 से ढाई हजार पॉजिटिव मामले रोजाना आ रहे थे। पिछले कुछ दिनों से 18 से 20,000 टेस्ट हो रहे हैं। जाहिर तौर पर जब टेस्ट इतने बड़े पैमाने पर कर रहे हैं तो मामले भी थोड़ा बढ़ेंगे। ऐसे में करीब 3 गुना टेस्ट बढ़ गए हैं।

ज्यादा टेस्ट करेंगे तो मामले थोड़े ज्यादा आएंगे ही। अब 3 से 3.5 हजार मामले रोजाना आ रहे हैं, लेकिन लोग जल्दी जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। कुल 74000 मामलों में से 45000 लोग ठीक हो चुके हैं। करीब 26000 मामले हैं दिल्ली में अभी, इनमें से केवल 6000 अस्पतालों में है बाकी ज़्यादातर घर में हैं। आने वाले समय में अगर जरूरत पड़ी तो हो सकता है कि ICU बेड्स की ज़रूरत पड़े। इसके इंतजाम किए जा रहे हैं। अब हम ऐसे सभी लोग जो होम आइसोलेशन में हैं उनको पल्स ऑक्सीमीटर पहुंचा दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1