कोरोना वायरस: आज स्वास्थ्य मंत्रालय की अहम बैठक, 6 मामलों की पुष्टी

कोरोना वायरस के भारत में तेजी से मामले बढ़ते जा रहे है। जाहिर है लोगो में इसे लेकर खौफ भी बढ़ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आज सुबह करीब 11 बजे  स्वास्थ्य मंत्रालय की अहम बैठक बुलाई गई है। आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की थी, कल हुई इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहें। लोगो में कोरोना वायरस को लेकर बढ़ते खौफ को देखते हुए आज भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिव्यू मीटिंग बुलाई गई है। आज होने वाली इस बैठक में एमआरएमएल हॉस्पिटल, लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल, सफदरजंग हॉस्पिटल समेत दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों के अधीक्षक, रेलवे के हॉस्पिटल के अधीक्षक और सभी स्वास्थ्य सेवाओं के डीजी भी मौजूद रहेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। नोएडा में हेल्पलाइन नंबर 8076623612 और 6396776904 जारी किए गए हैं।

आपको बता दें भारत में अबतक कोरोना के 6 मामलो की पुष्टी हो चुकी है। जिसमे तीन मामले केरल, एक नोएडा, एक तेलंगाना और एक आगरा में मिले हैं। जिसके बाद बीते मंगलवार को नोएडा के दो स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था। वहीं ऐहतियात के तौर पर 13 लोगो के सेम्पल लिए गए है और उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1