डेविड वार्नर T20 क्रिकेट से लेंगे संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर ने T20 क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। वार्नर ने कहा है कि लगातार T20 विश्व कप होने की वजह से अब वो इस फॉर्मेट को छोड़ने का विचार कर रहे हैं। इसी साल ऑस्ट्रेलिया में ICC T20 विश्व कप खेला जाना है जबकि इसके बाद भारत में अगले साल इसका आयोजन होना है।

एक साल के प्रतिबंध के वापसी करने वाले डेविड वार्नर ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शतक बनाते हुए सबसे तेज 5000 रन पूरे किए थे। 33 साल के वार्नर ने संकेत दिए हैं कि वो जल्दी ही T20 क्रिकेट को अलविदा कर कह सकते हैं। लगातार खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की वजह से वार्नर ने ऐसी बात कही है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने तीनों फॉर्मेट में खेलने के बारे में कहा, “मुझे कार्यक्रम को देखना पड़ेगा, मेरे लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलना बेहद मुश्किल हो जाएगा। उन सभी खिलाड़ियों को मैं शुभकामनाएं देना चाहूंगा जो तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। आप अगर एबी डिविलियर्स और वीरेंद्र सहवाग की बात करते हैं तो उन्होंने लंबे समय तक ऐसा किया है। उनके लिए भी यह काफी मुश्किल काम होता था।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1