ऑस्ट्रेलिया में 6 जून से 8 टीमें खेलेंगी टी-20 टूर्नामेंट, दर्शकों को भी मिलेगी एंट्री; 3 दिन में होंगे 15 मैच

कोरोना त्रासदी के बीच ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों के साथ क्रिकेट की वापसी हो रही है। यहां डार्विन शहर में 6 से 8 जून तक CDU टॉप एंड T-20 टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसमें 8 टीमें शामिल होंगी, जो 3 दिन में 15 मैच खेलेंगी। यह सभी मुकाबले राउंड रॉबिन में खेले जाएंगे। दरअसल, डार्विन में 21 मई के बाद कोई कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।

महामारी के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में 500 दर्शकों को एंट्री मिलेगी। डार्विन क्रिकेट मैनेजमेंट ने कहा कि टूर्नामेंट में गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। खिलाड़ी मैच में गेंद को चमकाने के लिए लार और पसीने का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक T-20 वर्ल्ड कप भी होना है। यह टूर्नामेंट टलेगा या नहीं, इस पर ICC 10 जून को बैठक में फैसला करेगा। फिलहाल, CDU टूर्नामेंट को इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए एक प्रयोग के तौर पर देखा जा रहा है।

इस टूर्नामेंट में 7 डार्विन प्रीमियर ग्रेड क्लब और एक आमंत्रित इलेवन टीम शामिल होगी। इसमें नॉर्दर्न टेरिटरी की ‘एशिया कप’ प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं। नॉर्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोएल मॉरिसन ने कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट कोरोना की वजह से लगी रोक के बाद क्रिकेट की वापसी का जश्न भी होगा। इसके जरिए मुश्किल दौर से गुजरे लोगों की जिंदगी में खुशियां लाने की कोशिश है।’’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1