सीपी-इरफान में ठनी जबर्दस्त जंग, बात औकात और सम्मान पर जा पहुंची

तबरेज अंसारी के मॉब लिंचिंग प्रकरण पर अपने बोले गए शब्द को इरफान अंसारी वापस लेने को राजी नहीं हुए। बुधवार को सदन के भीतर और बाद में सदन के बाहर भी उन्होंने अपनी बात को पूरे जोर के साथ दोहराया। यह भी कहा कि हत्यारे नहीं बचेंगे। उन्हें जेल भेजकर ही रहेंगे। हालांकि यह भी कहा कि तबरेज या मिन्हाज के मामले में किसी एक का नाम बोल देने से पूरा RSS या BJP बदनाम नहीं हो जाता है। उन्होंने तो सिर्फ कोट किया था। सीपी सिंह के औकात दिखाने की बात पर इरफान ने कहा कि वह सीपी सिंह का सम्मान करते हैं, उनकी इज्जत करते हैं। औकात की बात न करें, औकात है।

इरफान ने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार के सभी विभागों की जांच कराएंगे। दोषियों को जेल भेजेंगे। जोर देकर कहा, इन्होंने झारखंडियों का हक मारा है। राज्य को लूटने वाले जेल में होंगे। CNT व SPT में संशोधन कर सरकार जमीन लूटना चाह रही थी। पारा शिक्षकों सहित कई अनुबंधकर्मियों पर लाठी चार्ज हुआ। इन्हें RSS और BJP वालों ने ही पिटवाया था। लाठी चलाने वाले सभी दोषी जेल जाएंगे। कोई कमल क्लब नहीं चलेगा। इरफान के इन्हीं वक्तव्य को लेकर सदन में विपक्ष ने हंगामा किया और उनसे माफी मांगने की मांग की लेकिन स्पीकर की ओर से इस संबंध में खेद जताने की बात कहने के बावजूद इरफान अपनी बात पर अड़े रहे और खेद नहीं जताया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1