आज PM की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने इस महामारी से निपटने के लिए कमर कस लिया है। पीएम मोदी पल-पल की स्थिती का जायजा ले रहें हैं। इसी कड़ी में आज पीए मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। और हर राज्य की स्थिती पर चर्चा करेंगे। आज होने वाली बैठक में देश में कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में आगे की रणनीति और योजनाओं पर चर्चा के साथ-साथ इसे आगे बढ़ने से रोकने और निपटने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।

बता दें ये दूसरी बार है जब पीए मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। इससे पहले देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के निर्णय के बाद सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी। इसके अलावा पीए मोदी ने समय समय पर हर क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर चुके हैं।  

भारत में तबलीगी जमात का मामला सामने आने के बाद से तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ा है। बात करें संक्रमित लोगों की संख्या की तो अब तक 2 हजार से भी ज्यादा पहुंच गई है। अब तक 2012 लोग COVID-19 से संक्रमित हैं और 58 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 169 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अकेले तमिलनाडु में पिछले कुछ घंटो में 110 मामलों की पुष्टी हो चुकी है। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं। यहां अबतक 335 मामलों की पुष्टि हुई है। तो वहीं दूसरे नंबर पर केरल है, यहां 265 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। तमिलनाडु में 234, तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 152 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टी हो चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1