महाराष्ट्र: 24 घेंटे में 178 लोगों की मौत, 1 लाख 10 हजार के पार मरीज

देश में महाराष्ट्र कोरोना का केंद्र बना हुआ है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 178 लोग की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गई। तो वहीं बीते सोमवार को 2,786 नए संक्रमित मरीज की पुष्टी होने के बाद महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,744 तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र में पिछले 72 घंटे के दौरान 227 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल राज्य में 1388 पुलिसवाले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 40 की मौत हो चुकी है। हालांकि 56,049 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। स्वस्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक कुल 4,128 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

मुंबई में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज हैं, और हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।बता दें केवल मुंबई में ही कोरोना के बीते 24 घंटों में 1066 मरीज़ों की पुष्टि हुई, जबकि 58 लोगों की मौत हो गई। बीएमसी के मुताबिक मुंबई में कोरोना वायरस के कुल मामले की संख्या 59,201 तक पहुंच गए हैं, जिनमें से 30,125 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। फिलहाल केवल मुंबई में ही कोरोना के 26,828 एक्टिव केस हैं और मरने वालों का आंकड़ा 2,248 तक जा पहुंचा है।

भारत को कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। हर दिन करीब 10 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में कुल कोरोना केस की संख्या 3,32,424 तक जा पहुंची है। वहीं कुल मौत के आंकड़े 9,520 तक जा पहुंची है। देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। अबतक 1,69,797 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1