सोनिया-पवार की मुलाकात- न्यूनतम साझा कार्यक्रम समेत तमाम मसलों पर चर्चा की संभावना

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने के लेकर एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) नेताओं बीच मुलाकात जारी है, इसी सिलसिले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और एनसीपी के शीर्ष नेता शरद पवार (Sharad Pawar) के बीच आज मुलाकात हो रही है। पवार, सोनिया गांधी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं। बता दें इस मुलाकात से पहले शरद पवार ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, “2019 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shivsena), और कांग्रेस-एनसीपी ने मिलकर लड़ा था, भाजपा और शिवसेना को अपना रास्‍ता चुनना होगा और हम अपनी राजनीति करेंगे। “

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सवाल पर पवार ने सीधे से जवाब दिया कि मुझसे नहीं बीजेपी-शिवसेना से पूछें। साथ ही पवार ने सोनिया गांधी के साथ अपनी होने वाली मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा के नतीजे घोषित हुए थे, तब से अब तक लगभग एक महीना का वक्त पूरा होने के है मगर सरकार बनाने को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब कांग्रेस-एनसीपी की इस बैठक में सरकार बनाने के लिए शिवसेना को समर्थन देने और गठबंधन के लिए न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम समेत तमाम मसलों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1