सीएम योगी के दौरे के तुरंत बाद चित्रकूट के मुख्य चिकित्साधिकारी पर गिरी गाज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चित्रकूट का दौरा किया। इस दौरान सीएम योगी ने धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया। योगी ने यहां चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी लेने के साथ ही मरीजों का हालचाल भी जाना। सीएम योगी के निरीक्षण के बाद चित्रकूट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित कुल चार स्वास्थ्य अधिकारियों का तबादल कर दिया गया। इनमें बांदा जिला चिकित्सालय के डॉक्टर भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री के दौरे के तत्काल बाद चित्रकूट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र सिंह को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल का संयुक्त निदेशक वहीं चित्रकूट जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सम्पूर्णानंद मिश्रा का तबादला बांदा जिला चिकित्सालय में कर दिया गया है।

वहीं बांदा जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. विनोद कुमार यादव को चित्रकूट का मुख्य चिकित्साधिकारी व बांदा जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डाॅ. आरके गुप्ता को जिला संयुक्त चिकित्सालय चित्रकूट का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1